27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच आवासीय कॉलोनियों में कार्रवाई, सड़क सीमा से हटाए 68 अतिक्रमण

  ऐसी कार्रवाई क्यों: जिन लोगों ने बिना कब्जे किए सड़क किनारे पौधे लगा रखे थे, उन पर भी चला दी जेसीबी

less than 1 minute read
Google source verification
पांच आवासीय कॉलोनियों में कार्रवाई, सड़क सीमा से हटाए 68 अतिक्रमण

पांच आवासीय कॉलोनियों में कार्रवाई, सड़क सीमा से हटाए 68 अतिक्रमण

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को जगतपुरा और मालवीय नगर में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। पांच कॉलोनियों में सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए। 68 स्थानों से टीम ने अतिक्रमण हटाए। हालांकि, कुछ जगहों पर लोगों ने विरोध भी किया। लोगों का कहना था कि कई जगह जालियां भी नहीं लगी थीं। दीवार भी नहीं थी, उसके बाद भी कार्रवाई की। पुलिसकर्मी किसी भी बात को नहीं सुन रहे थे। आगे अधिकारियों से बात कहकर कार्रवाई करने में लगे हुए थे।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने कहा कि कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। यदि कोई पुलिसकर्मी गलत व्यवहार कर रहा है तो उसकी शिकायत करेंं। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


यहां की कार्रवाई
—जगतपुरा की केसर विहार कॉलोनी में 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाए। यहां चबूतरे, लॉन के लिए लोहे के एंगल, जालियां, दीवारें और सीढ़ियां तक बना ली गई थीं।
—मालवीय नगर के अशोक विहार कॉलोनी में सड़क सीमा से चार अतिक्रमण हटाए।
—जोन-13 के कानोता में रामनगर विस्तार कॉलोनी में 12 जगहों से सड़क सीमा को मुक्त करवाया।
—महारानी फार्म विश्वकर्मा नगर-प्रथम और द्वितीय में 22 स्थानों से अतिक्रमण हटाए।
—शांति नगर में भूखंड संख्या 70 के सामने सड़क सीमा में बाउंड्री वाल को ध्वस्त किया।


प्रवर्तन शाखा का दावा वे
मई 2019 से अब तक कुल 253 कॉलोनियों की मुख्य सड़कों से 5554 अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया है। इसमें 13 पार्क, 20 सुविधा क्षेत्र और आठ प्रमुख सड़कें हैं।