19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जेडीए की जमीन पर भूमाफिया बसा रहा कॉलोनी, प्रवर्तन शाखा की ध्वस्त

जेडीए प्रवर्तन (JDA enforcement Wing) शाखा ने शनिवार को जयसिंहपुरा खोर के ग्राम कीलनगढ़ में जेडीए स्वामित्व की 15 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यहां भूमाफिया (Land Mafia) कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल की सड़कें व अन्य निर्माण कर रहा था।

Google source verification

जयपुर. जेडीए प्रवर्तन शाखा (JDA enforcement Wing) ने शनिवार को जयसिंहपुरा खोर (Jaisinghpura Khor) के ग्राम कीलनगढ़ में जेडीए स्वामित्व की 15 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यहां भूमाफिया (Land Mafia) कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल की सड़कें व अन्य निर्माण कर रहा था। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। कार्रवाई के बाद जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगा दिए गए। इसके अलावा सावड़ों की ढाणी, जयसिंहपुरा खोर में नाले की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

यहां भी कार्रवाई

चावंड का मंड में आठ बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही जगदम्बा विहार-प्रथम नाम से कॉलोनी पर कार्रवाई की। यहां ग्रेवल की सड़कें, बाउंड्रीवाल व भूखंडों के डिमार्केशन के लिए बाउंड्री बनाई जा रही थीं। इसी तरह ग्राम-लूनियावास में 2.5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी भी ध्वस्त की।