
जेईई मेन 2023: नए आवेदन आए 2 लाख 30 हजार, अब तक नहीं किया आवदेन तो पढ़ें अंतिम तिथि कब
जयपुर। जेईई मेन अप्रेल (JEE main April) के आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च रात 11 बजे तक है। अप्रेल परीक्षा के लिए 2 लाख 30 हजार नए आवेदन हो चुके हैं। ऐसे में जेईई मेन 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख 30 से अधिक हो चुकी है। पूर्व में जनवरी सेशन के लिए 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं।
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन अप्रेल सेशन (JEE main April) की परीक्षा 6, 8,10, 11 व 12 अप्रेल के मध्य 10 शिफ्टों में होगी। अप्रेल की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्टूडेंट्स के परीक्षा केंद्र मार्च के तीसरे सप्ताह में घोषित जाएंगे। स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स जेईई मेन के अलावा कुछ प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान जैसे बिट्स पिलानी, वीआईटी वैल्लूर, मणिपाल मैंगलूर, आईपीयू दिल्ली, अमृता चैन्नई, एसआरएम चैन्नई, जामिया दिल्ली, क्यूसेट केरला, एएमयू अलीगढ़, कॉमेडके कर्नाटक, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चैन्नई, एनमेट मुम्बई, आईएसआई कोलकाता, ट्रिपलआईटी हैदराबाद, एलपीयू के लिए कर सकते हैं। इन संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन संस्थानों की अपनी प्रवेश परीक्षाएं अप्रेल व मई माह में होनी है।
Updated on:
11 Mar 2023 12:35 am
Published on:
10 Mar 2023 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
