12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बी आर्कीटेक्चर के साथ जेईई मेन्स परीक्षा की शुरुआत

सुबह 9 बजे आरंभ होगी परीक्षा सुबह 7 बजे से परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू कूकस स्थित आर्या इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रही परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 01, 2020

बी आर्कीटेक्चर के साथ जेईई मेन्स परीक्षा की शुरुआत

बी आर्कीटेक्चर के साथ जेईई मेन्स परीक्षा की शुरुआत

जेईई मेन्स परीक्षा की आज से शुरुआत होने जा रही है। सुबह 9 बजे से परीक्षा आरंभ होगी। आज बी आर्कीटेक्चर का पेपर होगा। जिसमें शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े सात बजे का रिपोर्टिंग टाइम दिया गया था। जेईई मेन्स परीक्षा के लिए राजधानी में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं लेकिन बी आर्कीटेक्चर की परीक्षा कूकस स्थित आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ही आयोजित की जा रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों ने सुबह सात बजे से ही सेंटर पर पहुंचना शुरू कर दिया था। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ट होगी इसलिए एनटीए ने उन्हीं इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेजों को सेंटर बनाया है जहां बड़ी कम्प्यूटर लैब हो।

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

परीक्षा का आयोजन कोविड 19 के समय में किया जा रहा है। ऐसे में उन्हें सोशल डिस्टेंटिंग रखने की खास हिदायत एनटीए की ओर से दी गई थी। परीक्षा केंद्र शहर से दूर होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को साथ लेकर पहुंचे। परीक्षा केंद्र के बाहर भी उन्हें सामाजिक दूरी के नियम की पालना करते हुए देखा जा सकता था। परीक्षा केंद्र में भी कोविड 19 के नियमों की पालना की तैयारी की गई है साथ ही एनटीए की गाइडलाइन की पालना करते हुए परीक्षार्थियों को थी लेयर मास्क दिए जाएंगे जिन्हें पहनकर उन्हें परीक्षा देनी है। कॉलेज के मुख्यद्वार पर ही परीक्षार्थियों के हाथों को सेनेटाइज करने की विशेष व्यवस्था की गई है। एंट्री गेट पर हाथों को सेनेटाइज करवाया जा रहा है उसके बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई।