
बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म से टकराएगी जीत की 'चंगेज'
बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार जीत और एक्ट्रेस सुष्मिता चटर्जी ने पत्रिका से खास बात की।
सवाल- हिंदी क्षेत्र में पहली मूवी है और सलमान खान की मूवी के सामने ही रीलिज करने जा रहे हैं
जवाब- सलमान खान से मुकाबला नहीं हो सकता है उनसे टक्कर भी नहीं हैं। उनके साथ मूवी रीलिज हो रही है। पिछले कई सालों में बंगाल में उनकी फिल्में ईद पर ही रिलीज होती है। हमारा देश बहुत बड़ा है और दर्शक एक सप्ताह में एक से अधिक फिल्में भी देखना पसंद करते हैं, ऐसे में हमारी फ़िल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
सवाल- मूवी के चंगेज और हिस्ट्री के चंगेज में क्या अंतर है
फिल्म 'चंगेज' की कहानी 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में मैं अंडरवर्ल्ड डॉन जय देव सिंह की भूमिका में हैं। कहानी जय देव सिंह के चंगेज बनने के बारे में है। मूवी का चंगेज भी अपना क्षेत्र बढ़ाने के लिए लड़ता है जैसे हिस्ट्री का चंगेज।
सवाल- जयपुर में क्या पसंद आया, शूटिंग को लेकर क्या प्लान है
राजस्थान हमारी पसंदीदा जगह रहा है। मैं शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में सफर करने की इच्छा रखता हूं। यहां मैं फैमिली के साथ आने की सोच रहा हूं, यहां ट्रैवल करना मेरी विश लिस्ट में है। फैमिली के साथ प्लान भी किया हुआ है। इसमें हम जैसलमेर के डेजर्ट भी जाना चाहते है। जयपुर में अल्बर्ट हॉल सहित कुछ जगह गया जबरदस्त जगह है और चूरमा दाल बाटी का कोई जवाब नहीं।
सवाल- पहली मूवी एक सुपर स्टार के साथ कैसा अनुभव रहा
सुष्मिता- शुरुआती फिल्मी सफर में इतनी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिलने से खुशी है। फिल्म में गैंगस्टर की प्रेमिका/पत्नी की भूमिका में नजर आउंगी। मैं एयर होस्टेस के किरदार में हूं। अब बॉक्स पर ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।
Published on:
20 Apr 2023 10:34 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
