24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जीतो अहिंसा रन- परेशानियों और उलझनों के बीच शांति और अहिंसा का संदेश

जयपुर। अहिंसा और शांति का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित हुई Jeeto Ahinha Run आज के मौजूदा समय की जरूरत है। साथ ही मैराथन जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर आज सभी मनुष्य, परिवार और समाज को अपने जीवन में अहिंसा का प्रण लेना चाहिए। कुछ इसी अंदाज में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Jeeto Ahinha Run में रनर्स का हौसला बढ़ाया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 02, 2023

जयपुर। अहिंसा और शांति का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित हुई Jeeto Ahinha Run आज के मौजूदा समय की जरूरत है। साथ ही मैराथन जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर आज सभी मनुष्य, परिवार और समाज को अपने जीवन में अहिंसा का प्रण लेना चाहिए। कुछ इसी अंदाज में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Jeeto Ahinha Run में रनर्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि Jain International Trade Organization Jeeto and Ladies Wing की यह पहल युवाओं को प्रेरित करेगी। इस दौरान उन्होंने अक्टूबर में आयोजित होने वाले जीतो कनेक्ट 2023 के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान, जीतो जयपुर चैप्टर के चेयरमैन नितिन जैन, जीतो कनेक्ट के कन्वीनर विमल सिंघवी और महिला मुख्य संरक्षक जयपुर सलोनी जैन सहित अन्य पदाधिकारी और आयोजक उपस्थित रहे।
रविवार सुबह आयोजित हुए रन में शहर भर से लगभग 4500 की मात्रा में एकत्रित हुए रनर्स ने मैराथन में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। मैराथन की शुरुआत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 6.0 बजे श्री महावीर जैन दिगंबर विद्यालय से फ्लैग ऑफ कर धावकों का उत्साहवर्धन किया। जयपुर सहित भारत के 65 नेशनल चैप्टर्स और 16 अंतरराष्ट्रीय चैप्टर्स में ये रन एक साथ आयोजित हुई और इसे गिनीज वल्र्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड में भी शामिल हुई। रन सी.स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल से शुरू होकर स्टेचू सर्किल से होते हुए रामबाग चौराहे से घूम कर महावीर पब्लिक स्कूल पर ही खत्म हुईए जहां रन को 3, 5 और 10 किलोमीटर में रनर्स दौड़े।