Jhabar Singh Kharra on Loksabha Result : राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। लेकिन सियासी गलियारों में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की हार को लेकर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने हार कारण बताते हुए टिकट वितरण पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हारने के पीछे कई कारण है।
राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिहं खर्रा ने इस दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 11 सीट हारने के पीछे कई कारण है। 400 पार के नारे को लेकर कांग्रेस ने जो भ्रम फैलाया, उसे हम दूर नहीं कर पाए। किसान आंदोलन, टिकट वितरण की गलतियों का भी असर रहा।
उनसे जब पूछा गया कि चूरू से राहुल कस्वां का टिकट कटना भी क्या हार का कारण है? इस पर खर्रा ने न तो इनकार किया और न ही इससे किनारा किया। वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें सारी बातें आ गई हैं। हार की जिम्मेदारी सामूहिक होती है। भाजपा का हर कार्यकर्ता हार की जिम्मेदारी लेता है।
चुनाव परिणाम का सरकार और प्रदेश भाजपा संगठन में किसी तरह का असर देखने को मिलने के सवाल पर खर्रा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिलहाल कोई परिवर्तन होगा। हमें और अधिक मेहनत करनी होगी।
Published on:
07 Jun 2024 11:14 am