18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्ची बस्ती के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बनी झालाना की पहाड़ियां

बीती शाम झालाना पहाड़ियों पर लगी थी आगपहाड़ियों पर बेरोकटोक हो रही है झालाना कच्ची बस्ती के लोगों की आवाजाही प्रशासन जानकर भी है मौन

less than 1 minute read
Google source verification
2 Leopard cubs spotted

2 Leopard cubs spotted

जयपुर— बीती शाम जयपुर शहर में अरावली श्रंखला वाली झालाना की पहाड़ियां धूं धूं कर सुलग उठी। शहर के कई इलाकों से पहाड़ियों पर फैली आग का नजारा साफ नजर आया वहीं अब आग लगने के कई कारण भी पड़ताल में सामने आने लगे हैं। पहाड़ियों की तलहटी में बसी कच्ची बस्तियों के बाशिंदों के लिए झालाना की पहाड़ियां पिकनिक स्पॉट बन रही हैं। संभवतया सोमवार शाम को पहाड़ियों पर लगी आग भी इसी का नतीजा रही है।
झालाना कच्ची बस्ती के कुछ बाशिंदों ने बताया कि बस्ती के कई लोगों की पहाड़ियों पर आवाजाही रहती है। वन्यजीवों को भी बस्ती के लोग कई बार पकड़ लाते हैं। पहाड़ियों पर आम लोगों की घुसपैठ पर प्रशासन की कोई रोक टोक नहीं है। जिसके कारण पहाड़ियों पर असमाजिक तत्वों की घुसपैठ आसानी से हो रही है।

स्थानीय लोगों की मानें तो झालाना पहाड़ पर लोगों की अवैध घुसपैठ से जहां वन्यजीवों की जान को खतरा है वहीं खुद बस्ती के कुछ लोग खुद की जान तक भी जोखिम में डाल रहे हैं। पहाड़ से पत्थरों के खनन पर रोक के बावजूद कच्ची बस्ती में कई बार पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां नजर आती हैं जो अवैध खनन की भी पुष्टि करती हैं।

बीती शाम पहाड़ियों पर लगी आग शहर में चर्चा का विषय बनी रही। शहर में उंचाई वाले इलाकों से पहाड़ पर लगी आग साफ तौर पर देखी गई। हालांकि देररात आग पर काबू पा लिया गया लेकिन पहाड़ की आग से यहां रहने वाले वन्यजीवों का आबादी वाले इलाकों की ओर पलायन शहरवासियों की जान पर खतरा बन सकता है।