
जेके लोन अस्पताल का कमाल, बिना ऑपरेशन किए बच्चे की बचाई जान, फ्री में किया पूरा इलाज
जयपुर। जेके लोन अस्पताल के चिकित्सकों ने एक वर्ष आयु के बच्चे की आहार नली की सिकुड़न को बिना ऑपरेशन ठीक कर कीर्तिमान कायम किया है। चिकित्सकों के मुताबिक आहार नली पिन की साइज की थी।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि भरतपुर के वैर निवासी नैतिक की भोजन की नली एक एमएम तक सिकुड़ी हुई थी। उसे भोजन तो दूर दूध पीने में भी दिक्कत होती थी। खाते ही वह उल्टी कर देता था। उसे बार-बार खांसी, कफ की भी शिकायत होने लगी। इससे वह कुपोषण का शिकार हो गया था।
परिजन ने उसे एसएमएस अस्पताल समेत कई अन्य अस्पतालों में दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिर उसे जेके लोन अस्पताल लाए। यहां उसकी एंडोस्कोपी के जरिए इलाज किया गया। चिकित्सकों ने बिना ऑपरेशन किए उसकी आहार नली में वायर डालकर सिकुड़न को ठीक किया। नली का छेद एक एमएम से बढ़कर छह एमएम तक खोला गया है। पांच दिन तक उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अधीक्षक ने बताया कि बच्चे के जन्म के समय भी आहार नली और श्वसन नली दोनों जुड़ी हुई थी, चिकित्सकों ने उस वक्त ऑपरेशन कर दोनों को दूर भी किया, लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नहीं चला। खासबात है कि लाखों रुपए में होने वाला यह इलाज चिरंजीवी योजना में नि:शुल्क हुआ है।
Published on:
31 Oct 2022 03:55 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
