30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid Vaccination: बाल आयोग की अध्यक्ष पहुंची जेके लोन, बच्चों से की बात

Covid Vaccination: जेके लोन में कोविड टीकाकरण का लिया जायजा लाभार्थी बच्चों से की बातचीत बच्चों के टीकाकरण संबंधी ली जानकारी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jan 05, 2022

Covid Vaccination:

किशोरों के लिए चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल आज जेके लोन अस्पताल पहुंची। यहां के टीकाकरण केंद्र पर उन्होंने टीकाकर्मियों से जानकारी ली। साथ ही टीका लगवाने के लिए पहुंचे बच्चों से भी बात की। उन्होंने केंद्र में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण करने और उनका आॅब्जरवेशन के बाद उन्हें घर भेजने की व्यवस्था को सराहा। इस मौके पर जेके लोन कोविड टीकाकरण केंद्र के इंचार्ज डॉ. धनराज बागड़ी भी मौजूद रहे। उन्होंने बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष को टीकाकरण संबंधी सभी जानकारी दी। प्रदेश में 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण के तीन दिनों में 10 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में आज मिले 1138 नए कोरोना पॉजिटिव

4567 टीकाकरण केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन
आज तीसरे दिन 3.02 लाख बच्चों ने टीकाकरण करवाया। सभी आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण 31 जनवरी तक सौ फीसदी करने के लक्ष्य को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक राज्य में 8 करोड़ 40 लाख 53 हजार 33 डोज वैक्सीन की दी जा चुकी है। इनमें 3 करोड़ 57 लाख 26 हजार 861 लाभार्थियों को टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन राजस्थान में कोरोना से मौत

राज्य सरकार की ओर से 31 जनवरी को सभी लाभार्थियों को 100 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए चिकित्सा विभाग की टीमें दूरस्थ इलाकों में घर—घर जाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं घर—घर सर्वे के जरिए किन लाभार्थियों को टीका नहीं लगा है, यह जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही लोगों को जागरूक कर टीका लगवाया जा रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग