
Jaipur Literature Festival 2024: साहित्य का महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण का आगाज गुरुवार से होगा। पांच फरवरी तक चलने वाला फेस्टिवल जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लाक्र्स आमेर में आयोजित होगा। फेस्टिवल में देश-विदेश के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार चर्चा करेंगे। शब्दों और साहित्य की इस महफिल में फैशन के कई रंग भी नजर आएंगे। फेस्टिवल मेें वक्ता 24 भाषाओं में चर्चा करेंगे, जिसमें 16 भारतीय और 8 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के नाम शामिल है। पहले दिन पांच वैन्यू पर करीब 40 सेशन होंगे। इस वर्ष भी फेस्टिवल की डेकोर थीम ‘उत्सव’ रखी गई है। ‘उत्सव’ राजस्थान के रंगों का जश्न मनाना और उज्जवल रंगों का प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें : पांच फरवरी तक ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी उद्घाटन
फेस्टिवल का उद्घाटन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेगी। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी का मुख्य संबोधन होगा। इस दौरान फेस्टिवल की सह निदेशक नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्पल, संजॉय के रॉय भी उपस्थित रहेंगे।
द मॉर्निंग म्यूजिक
द मॉर्निंग म्यूजिक में पंडित कुमार गंधर्व की 100वीं जयंती मनाते हुए कलापिनी कोमकली की प्रस्तुति दी जाएगी। पहले दिन गुलजार, अमीश, रघुराम राजन, अजय जड़ेजा सहित कई वक्ताओं के साथ साहित्यिक वार्ता होगी।
Published on:
01 Feb 2024 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
