
जयपुर। जयपुर मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेएमआरसीएल) ने पहले की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को स्थगित करते हुए जयपुर मेट्रो लाइन 2 के लिए दो नई अलग-अलग डीपीआर तैयार करने की तैयारी कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) दोनों डीपीआर तैयार करेगी। जेएमआरसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये दोनों टेंडर जयपुर मेट्रो की लाइन 2 के दो अलग-अलग हिस्सों के लिए हैं।
इनमें से एक डीपीआर सांगानेर में इंडिया गेट से अंबाबाड़ी तक के हिस्से के लिए होगी, जबकि दूसरी अंबाबाड़ी से विद्याधर नगर तक के हिस्से के लिए होगी। जेएमआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम लाइन 2 के लिए पहले की डीपीआर को स्थगित कर देंगे, जिसे एक बार संशोधित किया गया था। अब हम लाइन 2 के दो हिस्सों के लिए दो अलग-अलग डीपीआर तैयार करने जा रहे हैं।" अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसीएल) द्वारा 2012 में लाइन 2 के लिए तैयार की गई डीपीआर को स्थगित करने के पीछे कारण हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने 2020 में डीपीआर को संशोधित कर परियोजना लागत को 95000 करोड़ रुपये से घटाकर 4546 करोड़ रुपये किया है। संशोधित डीपीआर में, परियोजना लागत को कम करने के लिए स्टेशनों और कुछ सुविधाओं के आकार को कम किया गया था। नए निर्णय के अनुसार, अब नए सिरे से डीपीआर तैयार की जाएगी। बता दें कि राज्य बजट के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जयपुर मेट्रो की विस्तार की घोषणा की थी।
Published on:
26 Oct 2024 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
