scriptजॉब फेयर का आयोजन, स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट | Patrika News
जयपुर

जॉब फेयर का आयोजन, स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया।

जयपुरMay 12, 2024 / 07:25 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय और सीटीपीएल के संयुक्त तत्वाधान में आरआईसी में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। मेगा जाॅब फेयर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की 100 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिसमे वीजीयू के 2000 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिला है। विद्यार्थियों को लाखों रुपए की नौकरी का पैकेज मिला है।
सीईओ इंजिनियर ओंकार बगरिया ने कहा कि कि लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी तो नही। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना और अपनी योग्यता के अनुसार अपनी प्रतिभा को साबित करना।
जाॅब फेयर में आने वाले अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव शेयर किए और इस इवेंट को छात्रों के कैरियर के लिए अनूठा प्रयास बताया।

जॉब फेयर में एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रोनिक्स, रिटेल, ऑटोमोबाइल्स, बैंकिंग, मार्केटिंग, पत्रकारिता, लीगल , फैशन, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, लॉजिस्टिक, निर्माण, मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल, हैल्थकेयर, आईटी और टूरिज्म एंड हॉस्पिटीलिटी क्षेत्र की जानी मानी कंपनियों ने हिस्सा लिया।

Hindi News/ Jaipur / जॉब फेयर का आयोजन, स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो