
Ashok gehlot : सीएम अशोक गहलोत का शादी पर बड़ा एलान, लोग बोले क्या बात है
Good News : राजस्थान में चुनावी आहट के साथ ही नियुक्तियों और नौकरियों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मथुरा दास माथुर अस्पताल में 20 नवीन पदों के बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक मथुरा दास माथुर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य कार्डियोलॉजी के 3, सीनियर रेजिडेंट के 2 और जूनियर रेजिडेंट के 4 पद निर्धारित किए गए हैं।
इसके अलावा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का 1, नर्सिंग ऑफिसर के 4, ई.सी.जी. टेक्नीशियन के 2, ईसीएचओ लैब टेक्नीशियन तथा कनिष्ठ सहायक के 1-1 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2 पद सहित कुल 20 पदों का सृजन किया जाएगा। जोधपुर से आने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मथुरा दास माथुर अस्पताल में बढ़ते कार्यभार को देखते हुए नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। चिकित्सकों एवं स्टाफ पर कार्यभार कम होगा, जिससे विभागीय कार्य नियमित एवं बेहतर ढंग से किए जा सकेंगे।
Published on:
02 Apr 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
