31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के पास करोड़ों की संपत्ति, 36 आवासीय और कृषि भूमि के दस्तावेज मिले

जयपुर। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक सुवालाल पहाड़िया के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 21, 2024

समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के पास करोड़ों की संपत्ति, 36 आवासीय और कृषि भूमि के दस्तावेज मिले

समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के पास करोड़ों की संपत्ति, 36 आवासीय और कृषि भूमि के दस्तावेज मिले

जयपुर। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक सुवालाल पहाड़िया के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए के आवासीय और कृषि भूखण्ड के दस्तावेज देखकर एसीबी भी हैरान रह गई। आरोपी की पत्नी के नाम का बैंक लॉकर मिला है जिसकी तलाशी ली जाएगी।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के डीजी राजीव शर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक सुवालाल पहाड़िया के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत मिली थी। इस पर शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन में आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का मामला पाए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जयपुर नगर तृतीय के नेतृत्व में अलग अलग टीमों ने जयपुर शहर और आस-पास स्थित अलग अलग 6 ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की।

रिश्तेदारों के नाम पर भी ले रखी है सम्पत्ति
एसीबी को अब तक मिले दस्तावेजों में सामने आया कि आरोपी अधिकारी ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से कही जगह सम्पत्ति अर्जित कर रखी है। जो वैध आय से कही अधिक है। एसीबी को आवासीय, व्यवसायिक, भूखण्डों फ्लैटों एवं म्यूचुअल फंड इश्योरेंस आदि में निवेश कर रखा था। आरोपी एवं उसके परिजनों के नाम से अलग अलग स्थानों पर करीब 36 आवासीय एवं कृषि भूखण्डों के दस्तावेज बरामद हुए है। जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।

Story Loader