हाल ही में सरदारशहर उपचुनाव के लिए जारी हुई 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को शामिल नहीं किया गया तो वहीं अब भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से गठित की गई समितियों में भी इन तीनों नेताओं को शामिल नहीं किया गया है जिसे लेकर कांग्रेस के सियासी गलियारों में भी चर्चाएं खूब हैं। राजनीतिक प्रेक्षक भी पार्टी के इस कदम को किसी बड़ी संभावित कार्रवाई के तौर पर देख रहे हैं।