
वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी पत्रकारिता विवि के कुलपति नियुक्त
जयपुर.
वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने शुक्रवार को उनका नियुक्ति आदेश जारी किया। उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने से 3 साल तक रहेगा।
विवि के लिए विधेयक पारित किया गया था
मौजूदा विधानसभा के पहले सत्र में इस विवि के लिए विधेयक पारित किया गया था, जो राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब कानून बन चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल में भी इस विवि के लिए कानून बनाया गया था।
याचिका लम्बित है
गौरतलब है कि इस विवि का कानून 2017 में निरस्त कर दिया गया। विवि का कानून वापस लिए जाने को चुनौती देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार विजय भंडारी व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सत्यनारायण सिंह की ओर से हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई, जो अभी लम्बित है।
Published on:
08 Mar 2019 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
