जयपुर

जेपी नड्डा 23 को आ सकते हैं जयपुर, संगठन की नब्ज टटोलेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 जनवरी को भाजपा संगठन की नब्ज़ टटोलने के लिए जयपुर आ सकते हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 22 और 23 जनवरी को जयपुर में आयोजित की जा रही है। इस कार्यसमिति की बैठक में दूसरे दिन 23 जनवरी को जेपी नड्डा का संबोधन होना है।

less than 1 minute read
Jan 17, 2023
जेपी नड्डा 23 को आ सकते हैं जयपुर, संगठन की नब्ज टटोलेंगे

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 जनवरी को भाजपा संगठन की नब्ज़ टटोलने के लिए जयपुर आ सकते हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 22 और 23 जनवरी को जयपुर में आयोजित की जा रही है। इस कार्यसमिति की बैठक में दूसरे दिन 23 जनवरी को जेपी नड्डा का संबोधन होना है। नड्डा दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बनी रणनीति और योजना को कार्यकर्ताओं के सामने रखेंगे। नड्डा का कार्यकाल जून, 2024 तक बढ़ाया गया है।

नड्डा का भाजपा कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक लेने का भी कार्यक्रम है। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के तमाम प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी। संगठन के तौर पर जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी कार्य योजनाओ को सौंपकर जाएंगे। साथ ही बचे हुए चुनाव तक के समय में राज्य सरकार को किस तरीके से विधानसभा से लेकर सड़क पर घेरना है इस बात को लेकर भी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का मंत्र देंगे। क्योंकि जिस दिन जेपी नड्डा आएंगे, उसी दिन से विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है।


यह भी पढ़ें: बलजीत के बयान पर बालकनाथ का पलटवार, कहा मैं सामने आ गया तो हार्ट फेल हो जाएगा


हालांकि भाजपा की बैठक लेने के बाद जेपी नड्डा अपने छोटे पुत्र के वैवाहिक समारोह के मद्देनजर जयपुर में ही रुकेंगे। 25 जनवरी को नड्डा के पुत्र का विवाह समारोह है। नड्डा के इस दौरे के साथ ही आगामी दिनों में राजस्थान के अन्य संभागों में भी अन्य बड़े नेताओं के दौरों को लेकर प्राथमिक तौर पर रणनीति भी तैयार होगी। नड्डा इन बैठकों के लिए जरिए एक बार फिर एकजुटता का संदेश देंगे, ताकि 2023 का विधानसभा और 2024 का लोकसभा चुनाव सभी मिलकर लड़ें।

Published on:
17 Jan 2023 07:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर