20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यायिक कर्मी आज लेंगे सामूहिक अवकाश

शेट्टी वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jai Narayan Purohit

Feb 15, 2016

शेट्टी वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसी दिन यहां कलक्टरी पर धरना देकर रोष व्यक्त करेंगे। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय मोदी ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक कलक्टरी के समक्ष धरना देंगे। कोर्ट कैम्पस में कामकाज के लिए संबंधित पीठासीन अधिकारी खुद करेंगे। इससे पहले मोदी के नेतृत्व में तीस न्यायिक कर्मियों ने रविवार को जोधपुर में रोष रैली में शामिल हुए। वहां मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। मोदी ने बताया कि 25 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्टार के साथ प्रदेश स्तरीय संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई थी, इस वार्ता के आधार पर यह आंदोलन स्थगित किया गया। लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई सकारात्मक संकेत तक नहीं दिया है।
हालांकि पिछले दिनों न्यायिक प्रशासन ने अपने कर्मियों को पदोन्नति दीथीलेकिन संगठन पदाधिकारियों ने शेटटी आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग दोहराई।
अनुभूति 2016 का आयोजन आज
श्रीगंगानगर ञ्च पत्रिका. श्रीगुरुनानक गल्र्स पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह अनुभूति 2016 का आयोजन 15 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से होगा। उपप्राचार्य डॉ. हरीश कटारिया ने बताया कि इसमें विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राएं अंतिम वर्ष की छात्राओं को विदाई देंगी। मिस कॉलेज और मिस चार्मिंग का चयन भी होगा।