नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर बरकरार अनिश्चय की स्थिति को संवैधानिक परम्पराओं पर कुठाराघात बताया है। जूली ने इस सम्बन्ध में विधानसभा अध्यक्ष को अब तक 3 पत्र लिखे जाने के बाद अब मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को पत्र भेज कर भाजपा विधायक की सदस्यता को निरस्त करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मामले में अब तक ढिलमुल रवैया कई प्रकार के संदेह पैदा कर रहा है। वहीं, जूली ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अटल ज्ञान केन्द्रों की स्थापना के लिए चयनित किए जाने वाले अटल प्रेरकों के चयन में युवा मित्रों को प्राथमिकता देने की मांग की है।
गौरतलब है कि विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर सोमवार को कोई फैसला नहीं हो सका। कोर्ट के फैसले की कॉपी विधानसभा को पांच मई को मिल चुकी है और नियमानुसार सात दिन में मीणा की सदस्यता रद्द करने पर फैसला हो जाना चाहिए था। सोमवार को सात दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन विधानसभा ने अभी तक इस मामले में अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की है।