जयपुर

Rajasthan Politics: भाजपा MLA की सदस्यता को लेकर जूली ने राज्यपाल को लिखा पत्र, निरस्त करने की रखी मांग

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है।

less than 1 minute read
May 14, 2025
नेता प्रतिपक्ष और राज्यपाल

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर बरकरार अनिश्चय की स्थिति को संवैधानिक परम्पराओं पर कुठाराघात बताया है। जूली ने इस सम्बन्ध में विधानसभा अध्यक्ष को अब तक 3 पत्र लिखे जाने के बाद अब मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को पत्र भेज कर भाजपा विधायक की सदस्यता को निरस्त करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि मामले में अब तक ढिलमुल रवैया कई प्रकार के संदेह पैदा कर रहा है। वहीं, जूली ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अटल ज्ञान केन्द्रों की स्थापना के लिए चयनित किए जाने वाले अटल प्रेरकों के चयन में युवा मित्रों को प्राथमिकता देने की मांग की है।

गौरतलब है कि विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर सोमवार को कोई फैसला नहीं हो सका। कोर्ट के फैसले की कॉपी विधानसभा को पांच मई को मिल चुकी है और नियमानुसार सात दिन में मीणा की सदस्यता रद्द करने पर फैसला हो जाना चाहिए था। सोमवार को सात दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन विधानसभा ने अभी तक इस मामले में अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

Published on:
14 May 2025 06:54 am
Also Read
View All

अगली खबर