संत निरंकारी मिशन जोन 20 बी, जयपुर के सेवादारों ने जयपुर जंक्शन, गांधी नगर और दुर्गापुरा स्टेशन पर साफ-सफाई की।
जोन 20 बी जयपुर के क्षेत्रीय संचालक सेवादल मनोज कुमार खंगार ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म फुटओवर ब्रिज वाहन पार्किंग क्षेत्रों को चमकाया गया।
इस स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जयपुर जंक्शन पर उत्तर-पश्चिम रेल्वे के डी आर एम विकास पुरवाल, मंडल से जोन 20 बी जयपुर के जोनल इंचार्ज सुनील बाली, संयोजक, मुखी, सेवादल संचालकों, शिक्षकों ने स्टेशन पर झाड़ू लगाकर किया।