17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलडीसी भर्ती में दस्तावेज सत्यापन कार्य शुरू

विद्युत विभाग की ओर से 920 पदों पर निकाली गई कनिष्ठ सहायक भर्ती के आधे पदों के रिक्त रहने की आशंका है। कारण है कि ग्राम सेवक, कम्प्यूटर अनुदेशक और विद्युत विभाग की एलडीसी भर्ती में करीब 400 से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका चयन इन तीनों भर्तियों में हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sub Station, Electricity Department, Capacitor Bank, Katni News

Sub Station, Electricity Department, Capacitor Bank, Katni News

विद्युत विभाग की ओर से 920 पदों पर निकाली गई कनिष्ठ सहायक भर्ती के आधे पदों के रिक्त रहने की आशंका है। कारण है कि ग्राम सेवक, कम्प्यूटर अनुदेशक और विद्युत विभाग की एलडीसी भर्ती में करीब 400 से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका चयन इन तीनों भर्तियों में हो रहा है।

ऐसे में अभ्यर्थी ग्राम सेवक और कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती को प्राथमिकता देंगे। जिससे विद्युत विभाग की एलडीसी भर्ती में पद रिक्त रह जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर विद्युत विभाग की ओर से प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की जाती। ऐसे में इन पदों के रिक्त रहने की आशंका बनी हुुई है। विद्युत विभाग की एलडीसी भर्ती परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कार्य गुरुवार से शुरू होगा, जो 12 अक्टूबर तक चलेगा। इधर, ग्रामसेवक भर्ती के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन हो चुका है। कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होना है।

राजस्थान युवा बेरोजगार महासंघ प्रदेश अध्यक्ष राधे मीणा का कहना है कि विद्युत विभाग को दस्तावेज सत्यापन के दौरान अलग से एक शपथ प्रमाण पत्र लेना चाहिए। इसके तहत यदि किसी अभ्यर्थी का अन्य भर्ती में चयन होता है और वह कार्यग्रहण नहीं करता है तो मेरिट में उससे नीचे के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाना चाहिए। इस प्रक्रिया से भर्ती के सभी पदों को भरा जा सकेगा। इससे अन्य योग्य बेरोजगारों को मौका मिलेगा।

हर्जाना राशि भर चले जाते हैं दूसरी सेवा में

विद्युत विभाग के सेवा नियमों में देखेें तो जो अभ्यर्थी कार्यग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देता है तो उसको एक विशेष राशि हर्जाना के तौर पर देनी होती है। अन्य भर्ती में चयन होने के बाद अभ्यर्थी हर्जाना राशि भरकर दूसरी सेवा में चले जाते हैं। मीणा का कहना है कि ऐसे में हर्जाना राशि को बढ़ना चाहिए। ताकि अभ्यर्थी आसानी से पद छोड़कर नहीं जाएं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग