13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर बत्ती गुल हो तो यहां करें शिकायत, फील्ड में रहेंगे ढाई हजार कर्मचारी

Diwali 2021: राजधानी जयपुर में चार दिन तक कहीं भी बिजली गुल हुई तो तुरंत प्रभाव से ठीक की जाएगी। इस व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विद्युत वितरण निगम के ढाई हजार अधिकारी व कर्मचारी चार दिन तक फील्ड में रहेंगे।

2 min read
Google source verification
jaipur_diwali_decoration.jpg

जयपुर। Diwali 2021: राजधानी जयपुर में चार दिन तक कहीं भी बिजली गुल हुई तो तुरंत प्रभाव से ठीक की जाएगी। इस व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विद्युत वितरण निगम के ढाई हजार अधिकारी व कर्मचारी चार दिन तक फील्ड में रहेंगे। वितरण निगम ने शहर के सात कार्यालयों के नंबर जारी किेए हैं, ताकि तुरंत प्रभाव से शिकायत दर्ज कराई जा सके।

जयपुर विद्युत वितरण निगम के अनुसार विद्युत आपूर्ति बाधित होने या आपातकालीन परिस्थितियों में संभावित दुर्घटना को रोकने की शिकायतों के लिए टेलीफोन नं.-2203000 या टोल फ्री न.-18001806507 के अलावा 1912 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। विद्युत निगम ने संबंधित उपखंड स्तर पर शिकायत केन्द्र स्थापित किया है, जहां 3 से 6 नवंबर तक संपर्क किया जा सकता है।

इस दौरान मिली शिकायत का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने का दावा भी किया जा रहा है। शहर में सात कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां अधिशाषी अभियंता के नंबर भी जारी किेए गए हैं। यदि टेलीफोन या संबंधित मोबाइल पर शिकायत का निस्तारण नहीं होता है तो उपभोक्ता सीधे अधिशाषी अभियंता को भी शिकायत दर्ज करा सकता है।

शहर में बनाए गए कंट्रोल रूम
1. नगर खंड प्रथमः हसनपुरा, ईएसआई, खातीपुरा, भांकरोटा, अजमेर रोड, शास्त्री नगर, अंबाबाड़ी, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, चित्रकूट, सिरसी रोड, बिंदायका क्षेत्र की विद्युत शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। टेलीफोन नं.-2231770, मोबाइल नं.-9413390214 और मोबाइल नंबर अधिशाषी अभियंता 9412290064 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

2. नगर खंड द्वितीयः लालकोठी, महेश नगर, सिविल लाइंस, रामनगर, सोडाला, गांधीनगर, बजाज नगर, शिक्षा संकुल, दुर्गापुरा, निर्माण नगर, रानी सति नगर क्षेत्र की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। टेलीफोन नं.-2571559, मोबाइल नं.-9413390235 और मोबाइल नंबर अधिशाषी अभियंता 9413390065 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

3. नगर खंड तृतीयः किशनपोल, चोड़ारास्ता, इंदिरा बाजार, जौहरी बाजार, घाटगेट, रामगंज, सूरजपोल, एमआई रोड, चांदपोल बाजार, खजाने वालों का रास्ता, तोपखाना, बनीपार्क, रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइन, कलक्ट्रेट क्षेत्र की शिकायतों को निस्तारण किया जाएगा। टेलीफोन नं.-2571613 या मोबाइल नं.-9413390252 और मोबाइल नंबर अधिशाषी अभियंता 9413390066 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

4. नगर खंड चतुर्थः जवाहर नगर, सेठी कालोनी, तिलक नगर, गुरुनानकपुरा, जनता कालोनी, आदर्श नगर, त्रिमूर्ति सर्किल, मोतीडूंगरी, राजस्थान विश्वविद्यालय, झालाना डूंगरी, मालवीय नगर, पुराना घाट, जोमडोली, खानिया, खो-नागोरियान, लूनियावास और आगरा रोड के आसपास की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। टेलीफोन नंं.-2612895 या मोबाइल नं.-9414029406 और मोबाइल नंबर अधिशाषी अभियंता- 9413390067 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जाा सकती है।

5. नगर खंड पंचमः छोटी चौपड़ से गणगौरी बाजार, जनता मार्केट, सिरह ड्योडी, बड़ी चौपड से गलता गेट, जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड़, शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्टा बस्ती, चांदपोल से निर्वाण मार्ग, आमेर, रामगढ़ रोड, सड़वा नाई की थड़ी, ब्रह्मपुरी व आसपास के क्षेत्र की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। टेलीफोन नं.-2618460 या मोबाइल नं.-9413390275 और मोबाइल नंबर अधिशाषी अभियंता-9413390068 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

6. नगर खंड छहः सीतापुरा, महात्मा गांधी अस्पताल, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, मानसरोवर, मांग्यावास, गोल्यावास, मान्यावास, सांगानेर व आसपास का क्षेत्र, प्रतापनगर व आसपास का क्षेत्र, जगतपुरा और आसपास के क्षेत्र की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। टेलीफोन नं.-2782565 या मोबाइल नं.-9413390287 और मोबाइल नंबर अधिशाषी अभियंता 9413390069 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

7. नगर खंड सप्तमः वीकेआईए, बढ़ारना औद्योगिक क्षेत्र, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा गांव, मुरलीपुरा स्कीम, हरमाड़ा, लोहा मंडी, बढारना, नींदड़, माचेड़ा, कालवाड़ रोड झोडवाड़ा, करधनी, निवारू रोड आदि क्षेत्र की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। टेलीफोन नं-2232692 या मोबाइल नं-9413390305 और मोबाइल नंबर अधिशाषी अभियंता 9413390070 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग