
महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वी जयंती आज, शहर में हो रहे कई जगहों पर कार्यक्रम
जयपुर। समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वी जयंती मंगलवार को मनाई जा रही है। शहर में कई कार्यक्रम हो रहे है। मुख्य समारोह महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान, विद्याधर नगर में होगा, यहां राष्ट्रीय स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन शाम 4 बजे से किया जाएगा।
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रवक्ता भवानी शंकर माली ने बताया कि सांगानेर माली समाज की ओर से सांगानेर धर्मशाला से सुबह आठ बजे वाहन रैली निकली। फुले के जयकारों के बीच मुहाना मंडी महात्मा फुले की आदमकद मूर्ति तक वाहर रैली में युवाओं ने फुले के संदेशो को तख्तियों पर लिखकर प्रचाररित किया। सहकार मार्ग स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की आदमकद मूर्ति पर सुबह पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।
विचार गोष्ठी का आयोजन
महात्मा फुले जंयती पर आज शाम 4 बजे न्यू सांगानेर रोड के राधा विहार स्थित झटपट बालाजी मंदिर में ओबीसी जागरण मंच की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक गोवर्धन यादव ने बताया कि सत्य शोधक समाज के संस्थापक महात्मा फुले के सिद्धातों पर चर्चा की जाएगी।
फुले के संघर्षमयी जीवन को किया याद
इधर मुहाना मंडी टर्मिनल मार्केट में मंडी के व्यापारी किसान मजदूर व विभिन्न समाजिक व राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने फुले सर्किल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर वाहन रैली निकाली।
Published on:
11 Apr 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
