19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़क मॉर्निंग अपडेट में आज पीएम मोदी बांटेंगे 51,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर: भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

नमस्कार, पत्रिका की कड़क मॉर्निंग में आप सबका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ आरजे सूफी। आज 28 अक्टूबर शनिवार है . तो चलिए सुनते है आज की बड़ी खबरें जिन पर रहेगी लोगों की नजर

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Ravesh Gupta

Oct 28, 2023

kadak_morning_poster.png

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नियुक्त किए गए 51,000 युवाओं को बाटेंगे अपॉइंटमेंट लेटर . दोपहर 1 बजे वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे।

अमित शाह आज मध्यप्रदेश दौरे पर, 3 दिन मध्यप्रदेश में रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, कल जबलपुर में बैठक, छिंदवाड़ा में रैली, 29 अक्टूबर को सागर, रीवा में बीजेपी की बैठक

राजस्थान को लेकर आज होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 15,GRG कांग्रेस वॉर रूम में होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, बाकी की बची सीटों को लेकर बैठक में होगा मंथन

आज शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण है। इस पूर्णिमा की रात चंद्र की रोशनी में खीर बनाने और खाने की परंपरा है। शरद पूर्णिमा पर ग्रहण होने से इसका सूतक दोपहर 4.05 से ही शुरू हो जाएगा। इस वजह से शरद पूर्णिमा से जुड़े शुभ काम आज दोपहर के बाद नहीं होंगे।

चंद्र ग्रहण के कारण खाटूश्याम जी मंदिर के पट बंद रहेंगे, 29 अक्टूबर को सुबह 5 बजे मंगला आरती के साथ ही भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे

आज है अदिति राव हैदरी का जन्मदिन। अदिति का जन्म हैदराबाद में साल 1985 में हुआ था। वह राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। वह रॉकस्टार, मर्डर 3, बॉस, खूबसूरत, वजीर और फितूर जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्मो में गांधी टॉक्स शामिल है।

वर्ल्ड कप में आज सुबह 10:30 बजे से धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच रोमांचक मुकाबला होगा.... और दूसरा मुकाबला दिन में 2 बजे से कोलकाता में नीदरलैंड व बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा ।

इसके साथ जान लेते है अब तक की बड़ी खबरें की कब कहां किसने क्या किया

माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपीएमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में दस साल की सजा सुनाई गई। कल कोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में मुख्तार को दोषी करार दिया था।

शुक्रवार को सूबे के दमोह जिले में भी बीजेपी को एक साथ दो बड़े झटके लगे। भाजपा नेता मोंटी रैकवार और विनोद राय ने भाजपा छोड़ दी। मोंटी रैकवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि विनोद राय ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन कर ली है।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 10 नवंबर तक आगे की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार जल्द ही अंग्रेजों द्वारा बनाए गए भारतीय दंड संहिता (IPC), CrPC और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बदलने जा रही है।

सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मिला समय, अब 30 अक्टूबर को होंगे ईडी के सामने पेश

असली पहचान छुपाकर शादी करने वाले लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार कड़े कानून लाने जा रही है। भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 69 के मुताबिक ऐसा करना छल माना जाएगा और ऐसे मामलों में 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है।

आरबआई ने गुरुवार को नया ड्राफ्ट जारी किया। इस ड्राफ्ट के मुताबिक, आरबीआई के दायरे में आने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लोन रिकवरी एजेंट अब कर्जदार को शाम 7 बजे के बाद और सुबह 8 बजे से पहले संपर्क नहीं कर सकेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पांच और गारंटी देते हुए नई योजनाओं की घोषणा की है। इन योजनाओं में गौधन योजना, फ्री लैपटॉप टेबलेट योजना, प्राकृतिक आपदा राहत योजना, अंग्रेजी मीडिया शिक्षा और ओपीएस शामिल हैं।

दिल्ली के प्रगति मैदान में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5जी लैब का उद्घाटन किया।

भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची। सूची में राजनाथ सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत 36 और लोगों के नाम