27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए आरोप

  Òमेघवाल एक नंबर के भ्रष्ट व्यक्ति, खुद की जाति के लोगों को भी नहीं छोड़ाÓविधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल पर लगाए गंभीर आरोप केंद्रीय मंत्री ने आरोपों को बताया निराधार

less than 1 minute read
Google source verification
कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए आरोप

कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए आरोप


जयपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल एक नंबर के भ्रष्ट व्यक्ति हैं। उन्होंने खुद की जाति के गरीब अनुसूचित जाति वाले लोगों को भी नहीं छोड़ा। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर तब तक बाहर निकालने के लिए कहा जाएगा, जब तक उनके ऊपर भ्रष्टाचार की जांच पूरी न हो।
कांग्रेस नेता गोविन्द राम मेघवाल ने भी कैलाश मेघवाल की हां में हां मिलाई है। वहीं मेघवाल ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने यह आरोप कोठियां कस्बे में सोमवार को आयोजित सभा में लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आमजन के लिए लागू की गई योजनाओं की सराहना की और बैरवा समाज के लिए घोषित बालीनाथ बोर्ड बनाने व नया शाहपुरा जिला बनाए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। जिले में सड़कों के निर्माण और चंबल योजना से लाभान्वित करने के लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी की भी तारीफ की।

याचक बनकर कभी टिकट नहीं मांगा
मेघवाल ने कहा कि वे भाजपा के पास टिकट मांगने कभी याचक की मुद्रा में नहीं गए। पार्टी ने टिकट आगे होकर दिया और उन्होंने कई जगह जीत हासिल की।

इनका कहना है...

मैं इतने साल से सार्वजनिक जीवन में हूं। मुझ पर कोई आरोप नहीं लगा है। ईमानदारी ही मेरी पहचान है। कोई क्या कहे, यह उसकी मर्जी है। मैं किसी की आलोचना नहीं करता।

- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री