
Kala Mela Jaipur : बजट कम, रंगों से उम्मीदें ज्यादा
राजस्थान ललित कला अकादमी ( Rajasthan Lalit Kala Akademi ) की ओर से 21वां कला मेला 3 जनवरी से शुरू होगा। पांच दिवसीय मेले की तैयारियों के लिए शुक्रवार को अकादमी सचिव, मेला कन्वीनर और सदस्यों ने जवाहर कला केंद्र ( jawahar kala kendra ) के शिल्पग्राम का दौरा किया। इस बार आयोजक टीम कला मेले ( jkk kala mela ) की गुणवत्ता बढ़ाने की बात जरुर कर रही है, लेकिन बजट का अभाव कलाकारों की कलाकृतियों के बीच में भी रोड़ा बन गया है। राज्य सरकार की ओर से अकादमी के बजट में कटौती की गई है, इसके चलते कला मेला का बजट भी कम हुआ है। इससे हर साल लगभग 150 तक लगने वाली स्टॉल की संख्या अबकी बार 107 ही रह गई है। इस मामले में अकादमी के सचिव विनय शर्मा ने कहा कि हमारा मकसद अच्छे कार्यों को कलाप्रेमियों के बीच प्रदर्शित करने का है। हजारों आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से चयन समिति ने कलाकार की कलाकृतियों का चयन किया है।
शिल्पग्राम में बसने वाले कला संसार में कलाकार मॉर्डन, कन्टेम्पररी, मिनिएचर पेंटिंग्स के साथ ही क्ले, धातु, प्लास्टर ऑफ पेरिस, पत्थर एवं लकड़ी पर बनी मूॢतयों के अलावा अन्य कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे।
10-10 हजार रुपए का पुरस्कार
आयोजन समिति के सदस्य लाखन सिंह ने बताया कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अकादमी की ओर से युवा पुरस्कार दिए जाएंगे। अंतिम दिन चयनित 10 युवा कलाकारों को 10-10 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, युवा कलाकारों को मंच देने के लिए अधिक प्रयास किया जा रहा है।
लाइव डेमोस्ट्रेशन, सेमिनार भी
कला मेले के कन्वीनर नाथूलाल वर्मा ने बताया कि मेले में लाइव डेमोस्ट्रेशन होंगे। समसामयिक कला पर कला समीक्षक व कवि प्रयाग शुक्ल का व्याख्यान होगा। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए 'प्रगति के पथ पर राजस्थानÓ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता होगी। साथ ही महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए भी अलग से प्रतियोगिता होगी। आईसीसीआर की ओर से उद्घाटन समारोह पर राजस्थान के लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। वहीं, कला फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। मेले का उद्घाटन कला व संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे।
Published on:
27 Dec 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
