जयपुर. धार्मिक नगरी गोनेर में महिला मंडल की ओर से चारभुजा नाथ मंदिर में तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो की शुरुआत हुई। कथा से पहले लक्ष्मी जगदीश मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। व्यासपीठ से कथावाचक नरेंद्र शरण ने भगवान कृष्ण और नरसी भगत की कथा का सुंदर वर्णन किया, जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। कथा के पहले दिन कथाव्यास नरेंद्र शरण ने करमा बाई को खीचड़ो, नरसी जी का जन्म, नरसी और शंकर जी का मिलन, नरसी और ठाकुर जी का मिलन, नरसी जी को महारस दर्शन जैसे सुंदर प्रसंग सुनाए। महिला मंडल की सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने कथा सुनी।