शहर के मध्य स्थित श्री कल्याणरायजी मंदिर में सोमवार को मघा पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की ओर से छप्पनभोग लगाकर झांकी सजाई गई।
इस मौके पर मंदिर पर आकर्षक साज-सज्जा की गई। श्रद्धालु देर तक भजनों पर झूमते रहे। जिलेभर में इस मौके पर धार्मिक स्थलों पर लोग पहुंचे, दर्शन किए, पवित्र स्नान किए।