29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानोता मासूम दुष्कर्म प्रकरण में वकीलों का बड़ा फैसला, नहीं करेंगे आरोपी की पैरवी

मासूम से दरिंदगी पर गुस्सा

2 min read
Google source verification
jaipur

कानोता मासूम दुष्कर्म प्रकरण में वकीलों का बड़ा फैसला, नहीं करेंगे आरोपी की पैरवी

जयपुर। आगरा रोड पर कानोता के पास मालपुरा चौड़ में तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी को लेकर आरोपी पवन के खिलाफ पूरा समाज एकजुट हो गया है। वकीलों ने भी घटना को लेकर आक्रोश जताया है। घटना को लेकर उत्तर भारत की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन, जयपुर ने इस मामले के आरोपित पवन की पैरवी नहीं करने का निर्णय किया है। एसोसिएशन की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। हाइकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से इस मामले में रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाने की तैयारी है।

लोग बोले, इसलिए मिले सजा

मुकेश समेत गांव के कई लोगों ने बताया कि पुलिस की कमजोर पैरवी की वजह से अपराधी छूट जाते हैं। वे दुबारा घिनौना अपराध करते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ समाज को ही सख्त एक्शन लेना होगा। कोई भी ऐसी घटना करे तो उसके पूरे परिवार को बेदखल करने की सजा मिलनी ही चाहिए। सुमेल ग्राम पंचायत समिति भवन में सरपंच, पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों के साथ आमजन की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में लोगों ने कहा कि कल किसी अन्य बालिका के साथ ऐसी घटना हो सकती है। ऐसे दरिंदों को सबक मिलना चाहिए। पूरे परिवार को गांव से बेदखल किया जाए, तभी लोग चैन की सांस लेंगे।

पंचायत में लाएंगे प्रस्ताव

सुमेल सरपंच मदनलाल गुर्जर ने बताया कि लोगों ने गुरुवार सुबह आरोपी के घर का बिजली-पानी का कनक्शन काट दिया है। लोगों की मांग पर पंचायत के कोरम में आरोपी पवन के परिवार को बेदखल करने का प्रस्ताव लिया जाएगा। आरोपी का घर अतिक्रमण कर बनाया हुआ है और इसे ध्वस्त करने के लिए जेडीए को पत्र लिख रहे हैं।

बिजली विभाग को लिखित में दिया

लोगों ने बिजली का कनेक्शन काटने के लिए सरपंच के हस्ताक्षर और सील लगा प्रार्थना पत्र बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया है। पत्र में आरोपी पवन के घर का बिजली का कनेक्शन काटने की मांग है। गुरुवार को बिजली विभाग के अधिकारी दफ्तर में नहीं मिले। अब शुक्रवार को उनसे संपर्क किया जाएगा।

Story Loader