28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर बना राजस्थान, सिपाही की राइफल छीन पुलिस पर हमला

हिण्डौनसिटी के खीपकापुरा गांव में रविवार देर शाम लूट के आरोपियों को पकड़ने पहुंची सूरौठ थाना पुलिस पर उनके परिजनों ने हमला कर दिया। साथ ही एक कांस्टेबल से राइफल छीन ली। दरसअल, भरतपुर जिले के नगर थाने की पुलिस टीम शराब के ठेका पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने आई थी। भरतपुर पुलिस के साथ सूरौठ थाने की पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस जब एक आरोपी को पकड़ कर ला रही थी, तभी बड़ी संख्या में आए लोगों ने घेरकर पथराव कर दिया और आरोपी को छुड़ा ले गए।

2 min read
Google source verification
rajasthan_police.jpg

हिण्डौनसिटी के खीपकापुरा गांव में रविवार देर शाम लूट के आरोपियों को पकड़ने पहुंची सूरौठ थाना पुलिस पर उनके परिजनों ने हमला कर दिया। साथ ही एक कांस्टेबल से राइफल छीन ली। दरसअल, भरतपुर जिले के नगर थाने की पुलिस टीम शराब के ठेका पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने आई थी। भरतपुर पुलिस के साथ सूरौठ थाने की पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस जब एक आरोपी को पकड़ कर ला रही थी, तभी बड़ी संख्या में आए लोगों ने घेरकर पथराव कर दिया और आरोपी को छुड़ा ले गए।

पथराव में थाना प्रभारी शरीफ अली सहित जाप्ता में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए और जीप क्षतिग्रस्त हो गई। देर रात वृत्त क्षेत्र के चार थानों की पुलिस ने सघन कार्रवाई कर राइफल को बरामद कर एक ही परिवार के चार जनों को हिरासत में लिया है। मामले में सूरौठ थाना प्रभारी शरीफ अली ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में 21 जनवरी कर रात को सेल्स मैन को बंधक बना शराब के ठेका से लूट के मामले में रविवार को वहां की पुलिस आरोपियों की तलाश में आई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस भी नगर थाना के सीआई हरलाल के साथ सहयोग के लिए खीपकापुरा पहुंचे।
जहां से नगर पुलिस ने एक आरोपी मनोज जाट को पकड़ लिया। अन्य आरोपी मनोज के पिता पूर्व सरपंच रमेश और परिजन पिंकेश की तलाश में गांव से बाहर शेरपुर रोड पर दूसरे घर पर दबिश देने के लिए रुकी। पीछे से 4-5 बाइकों पर आए परिजनों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और मारपीट करने लगे। धक्का मुक्की के दौरान आरोपियों में से एक जने ने कांस्टेबल रघुवीर से ड्यूटी राइफल छीन ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि जद्दोजहद के बीच नगर पुलिस एक आरोपी को लेकर थाना पहुंच गई। जबकि आरोपियों के परिजन व अन्य लोगों ने घेर कर उन्हें एक घंटे तक बंधक बनाए रखा।

एएसपी सिद्धांत शर्मा व डीएसपी किशोरीलाल पुलिस जाप्ता के साथ गांव में पहुंचे, तथा आरोपी रमेश, पिंकेश और दिनेश को हिरासत में ले लिया। साथ ही कांस्टेबल से छीनी गई राइफल को बरामद कर लिया। मामले में आईजी गौरव श्रीवास्तव ने सूरौठ थाना पहुंच घटना जानकारी ली।