
जयपुर। न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केशव कौशिक को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) का नया सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने गुरुवार को कौशिक सहित जिला जज संवर्ग के सात न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया।
आदेश के अनुसार कौशिक को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में सदस्य सचिव, पूरण कुमार शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जैसलमेर, राजेंद्र शर्मा को चित्तौड़गढ़ स्थित एनडीपीएस मामलात कोर्ट संख्या-1 में विशेष जज, पवन कुमार को जयपुर महानगर प्रथम क्षेत्र स्थित पारिवारिक न्यायालय संख्या 4 में पीठासीन अधिकारी, अलका गुप्ता को विधि विभाग में विशिष्ट सचिव, कुलदीप शर्मा को जयपुर जिले के कोटपूतली में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम संख्या 4 में न्यायाधीश तथा विकास सिंह चौधरी को अजमेर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम संख्या दो में न्यायाधीश के पद पर लगाया गया है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निवर्तमान सदस्य सचिव दिनेश गुप्ता के पदस्थापन का अलग से आदेश जारी होगा, वहीं न्यायिक अधिकारियों के हाईकोर्ट न्यायाधीश बनने से खाली हुए कई पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
Published on:
20 Jan 2023 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
