12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

credit card: क्रेडिट कार्ड बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

बैंक लोगों की जरूरत पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड ( credit cards ) का ऑफर करते है। दरअसल, बैंक क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट सेट करके ग्राहक को दे देता है, और फिर ग्राहक इसे अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करता है।

2 min read
Google source verification
credit card: क्रेडिट कार्ड बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

credit card: क्रेडिट कार्ड बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

बैंक लोगों की जरूरत पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का ऑफर करते है। दरअसल, बैंक क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट सेट करके ग्राहक को दे देता है, और फिर ग्राहक इसे अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करता है। वहीं, हर महीने इस कार्ड का बिल आता है, जिसे भरना जरूरी होता है। सुनने में ये यह काफी आसान लगता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले कुछ बातों का जानना बेहद जरूरी है, ताकि आपको बाद में किसी तरह की दिक्कतें न हो। दरअसल, क्रेडिट कार्ड बनवाते समय आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आप इसकी पेमेंट समय से नहीं करते हैं या इस पर पूरी तरह निर्भर हो जाते हैं। तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।

पेमेंट समय पर करना जरूरी

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद हर महीने इसका बिल आता है। उदाहरण के लिए आप एक महीने में जितना भी खर्चा क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं, तो इसके बाद आपको इसकी हर महीने पेमेंट समय पर करनी पड़ती है। लेकिन अगर आप किसी कारण से समय पर पेमेंट नहीं कर पाते हैं, तो आपको लेट चार्ज लगने जैसी कई अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

सिबिल स्कोर पर पड़ता फर्क

अगर आप हर महीने समय पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट नहीं करते हैं, तो लेट चार्ज के अलावा इसका बुरा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। ऐसे में आप भविष्य में किसी भी बैंक या अन्य जगहों से लोन नहीं ले पाते हैं।

सोच समझकर करे खरीदारी

नया क्रेडिट कार्ड बनवाते ही लोग इससे काफी खरीदारी करते हैं और फिर हर महीने इसका बिल भरते हैं। यहां तक कि लोग कोई बड़ी चीज लेकर कार्ड की ईएमआई भी बनवा लेते हैं। ऐसे में हर महीने लोगों को इसके लिए अलग से पैसे रखने पड़ते हैं। वहीं, फंड की कमी होने पर खर्चों का भार काफी बढ़ जाता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड बनवाते समय इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि हर महीने पेमेंट करने के लिए पैसे कहां से आएंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग