12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाचरियावास का आरोप, भाजपा विधायकों ने राष्ट्रगान का किया अपमान

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार की चार वर्ष की जन कल्याणकारी और विकासकारी उपलब्धियों से घबराकर भाजपा विधायकों ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अभिभाषण नहीं पढ़ने दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 23, 2023

jaipur

minister pratap singh khachariyawas

जयपुर। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार की चार वर्ष की जन कल्याणकारी और विकासकारी उपलब्धियों से घबराकर भाजपा विधायकों ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अभिभाषण नहीं पढ़ने दिया। उन्होंने कहा कि जब राज्यपाल सरकार की उपलब्धियों का भाषण पढ़ रहे थे, तब भाजपा के सभी विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान भाजपा विधायकों ने राष्ट्रगान का भी अपमान किया। राष्ट्रगान शुरू होने के बाद भी भाजपा विधायक लगातार नारे लगाते रहे, इससे राष्ट्रगान सुनाई नहीं दे रहा था।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करना कानूनी रूप से पूरी तरह से गलत है। लोकसभा और विधानसभा सहित सभी जगह जब राष्ट्रगान होता है तब किसी भी तरह की नारेबाजी पूरी तरह से गैर कानूनी मानी गई है, इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को माफी मांगनी चाहिए।
खाचरियावास ने कहा कि जो भाजपा राष्ट्रवाद का नाटक करती है, भाजपा की असली पोल खुलकर सामने आ गई, भाजपा ने राष्ट्रगान के दौरान जिस तरह हंगामा किया, उससे स्पष्ट हो गया कि भाजपा को राष्ट्र से मतलब है ना जनता से, भाजपा सिर्फ झूठ, फरेब और धोखे के दम पर राजनीति करना चाहती है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार विधानसभा चलाना चाहती है लेकिन भाजपा के विधायक विधानसभा की कार्यवाही में गतिरोध उत्पन्न करके जनता का अपमान कर रहे हैं। आने वाले समय में जनता भाजपा को राष्ट्रगान के अपमान और विधानसभा की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने के लिए माफ नहीं करेगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग