scriptखाचरियावास बोले, जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते | Khachariyawas said, those who cannot belong to Ram | Patrika News

खाचरियावास बोले, जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते

locationजयपुरPublished: Aug 02, 2021 03:14:52 pm

Submitted by:

rahul

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया के भगवान राम को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया के भगवान राम को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। खाचरियावास ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका.. भाजपा का असली चरित् सामने आ गया जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते।।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा पहले भी भगवान राम के नाम पर वोट की राजनीति करती आई है। वे लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है। कटारिया हमेशा कोई ना कोई विवाद खड़ा कर देते है। गौरतलब है कि कटारिया ने कहा है कि अगर भाजपा नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते। उन्होंने कहा कि सड़क नालियां तो और भी बन जाएगी। देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे। कटारिया ने कहा कि अगर आपके और मेरे बाप दादा ने तलवार नहीं उठाई होती तो आज हम जनेऊ पहनने लायक नहीं रह पाते। कटारिया कल भटेवर के पास बाठेड़ा खुर्द में कालिका माता परिसर में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कटारिया ने कहा कि मैंने अपनी जवानी विधायक की कुर्सी चाटने के लिए नहीं झोंकी है। 18 महीने जेल में बिताए हैं। लोग मुझे पागल कहते थे। मैं नहीं माना और आज यहां पहुंचा हूं। कटारिया ने कहा कि मैं राजनीति में कमाई के लिए नहीं आया हूं। देश को बचाने और राष्ट्र निर्माण करने के लिए आया हूं। इसलिए इस बार देशद्रोहियों का साथ ना दें। सिर्फ बीजेपी को सत्ता में लाएं ताकि राष्ट्र निर्माण में मजबूती मिल पाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो