
,
Kharmas 2023: ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह गुरुवार को अस्त होंगे। शनिवार को सूर्य भी अपनी राशि बदल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही मलमास शुरू हो जाएगा। ऐसे में 30 दिन तक समस्त मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। ज्योतिषाचार्य पं.घनश्याम शर्मा और राजेंद्र शर्मा के मुताबिक 27 दिसंबर को मंगल भी अस्त हो जाएंगे, यानी दिसंबर माह में दो ग्रह अलग-अलग समय पर अस्त होने, सूर्य का धनु राशि में प्रवेश और गुरु व शुक्र के उदित होने से कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। बुध और मंगल दोनों ही ग्रह 16 जनवरी को उदित होंगे।
ज्योतिषविदों के मुताबिक ग्रहों के इस बदलाव से अलग-अलग राशि के जातकों को कई परिणाम मिलेंगे। मौसम में तेज सर्दी के साथ ही नई सरकार का काम-काज पटरी पर आएगा। ग्रहों के सेनापति मंगल हैं और सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही उदित होंगे। इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णय होंगे। शनिवार को दोपहर 3:58 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा और 14 जनवरी को मकर राशि में आएगा। इस बीच का समय मलमास रहेगा। इस माह में मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है।
Published on:
14 Dec 2023 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
