18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदली सूरत, अब ऐसा दिखेगा खातीपुरा सैटेलाइट रेलवे स्टेशन

खातीपुरा रेलवे स्टेशन अब साधारण से सैटेलाइट स्टेशन में बदल चुका है। अब यहां से एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेल ट्रेनें संचालित होंगी। बदलाव के बाद टर्मिनल स्टेशन की तरह रेल यातायात शुरू हो सकेगा।

2 min read
Google source verification
khatipura_railway_station_01.jpg

खातीपुरा रेलवे स्टेशन अब साधारण से सैटेलाइट स्टेशन में बदल चुका है। अब यहां से एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेल ट्रेनें संचालित होंगी। बदलाव के बाद टर्मिनल स्टेशन की तरह रेल यातायात शुरू हो सकेगा। स्टेशन पर हुए बदलाव का उद्घाटन पीएम मोदी ने शुक्रवार (16 फरवरी) को की।

khatipura_railway_station_02.jpg

स्टेशन पर हुए अन्य बदलावों में शामिल हैं : वंदेभारत समेत अन्य ट्रेनों के कोचों के रखरखाव के लिए कोच केयर कॉम्प्लेक्स, प्लेटफॉर्म 2 से बढ़कर 4 हुए, लाइनें भी आठ की गईं और सभी विद्युतीकृत हैं।

khatipura_railway_station_03.jpg

भव्य इमारत बनाई गई है। उसे हैरिटेज लुक दिया गया है। यहां दो घुमटी भी बनाई गई है। उसमें लाल पत्थर का उपयोग किया गया है।

khatipura_railway_station_04.jpg

फुटओवर ब्रिज, पार्किंग एरिया, एस्केलेटर, बड़ा वेटिंग एरिया, नया टिकट घर व आरक्षण घर, कार्यालय समेत कई अन्य मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की गई हैं।

khatipura_railway_station_05.jpg

khatipura_railway_station_06.jpg

khatipura_railway_station_07.jpg

khatipura_railway_station_08.jpg