
खातीपुरा रेलवे स्टेशन अब साधारण से सैटेलाइट स्टेशन में बदल चुका है। अब यहां से एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेल ट्रेनें संचालित होंगी। बदलाव के बाद टर्मिनल स्टेशन की तरह रेल यातायात शुरू हो सकेगा। स्टेशन पर हुए बदलाव का उद्घाटन पीएम मोदी ने शुक्रवार (16 फरवरी) को की।

स्टेशन पर हुए अन्य बदलावों में शामिल हैं : वंदेभारत समेत अन्य ट्रेनों के कोचों के रखरखाव के लिए कोच केयर कॉम्प्लेक्स, प्लेटफॉर्म 2 से बढ़कर 4 हुए, लाइनें भी आठ की गईं और सभी विद्युतीकृत हैं।

भव्य इमारत बनाई गई है। उसे हैरिटेज लुक दिया गया है। यहां दो घुमटी भी बनाई गई है। उसमें लाल पत्थर का उपयोग किया गया है।

फुटओवर ब्रिज, पार्किंग एरिया, एस्केलेटर, बड़ा वेटिंग एरिया, नया टिकट घर व आरक्षण घर, कार्यालय समेत कई अन्य मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की गई हैं।



