जयपुर

खाटू श्याम लक्खी मेला: श्रद्धालुओं के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

जयपुर से रेवाड़ी, रींगस, सीकर के लिए चलेगी तीन जोड़ी रेल

2 min read
Feb 21, 2023
यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 12 से 24 फरवरी के बीच निरस्त की गई ये 10 ट्रेनें, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट

जयपुर। खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में प्रशासन के साथ रेलवे भी श्रद्धालुओं को यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाने में जुट गया है। मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जयपुर से रेवाड़ी, रींगस व सीकर के बीच तीन जोड़ी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह रेल 25 फरवरी से शुरू हो होकर पांच मार्च तक चलेगी।

यह चलेगी स्पेशल रेल
-जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल
गाडी संख्या 09633, जयपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेल 25 फरवरी से 5 मार्च तक के लिए जयपुर से चलाई जाएगी। यह रेल जयपुर से प्रतिदिन 09.35 बजे रवाना होकर 14.25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रेवाड़ी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल 25 फरवरी से प्रतिदिन रेवाड़ी से 15.00 बजे रवाना होकर 19.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेल ढेहर का बालाजी, नींदर बेनाड़, चोमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, अमरपुर जोरासी, नारनौल, अटेली व कुण्ड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

- जयपुर-सीकर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल
गाडी संख्या 09609, जयपुर-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेल 27 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगी। यह रेल जयपुर से प्रतिदिन 11.00 बजे रवाना होकर 13.55 बजे सीकर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, सीकर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल 27 फरवरी से सीकर से प्रतिदिन 15.50 बजे रवाना होकर 18.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेल ढेहर का बालाजी, नींदर बेनाड़, चोमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, पलसाना, रानोली शिशु व गोरियां स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

-रेवाड़ी-रींगस प्रतिदिन स्पेशल रेल
गाडी संख्या 09735, रेवाड़ी-रींगस प्रतिदिन स्पेशल रेल 25 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से प्रतिदिन 22.50 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 01.50 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09736, रींगस-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेल 26 फरवरी से रींगस से प्रतिदिन मध्यरात्रि 02.10 बजे रवाना होकर 05.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेल मार्ग में खोरी, कुण्ड, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Published on:
21 Feb 2023 06:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर