16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्यामजी: दिव्यांग व वृद्धजन निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण से कर सकेंगे दर्शन

राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी का 10 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू हो गया है। 3 मार्च एकादशी को मुख्य मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 22, 2023

khatushyamji.jpg

श्याम मेले में दर्शनों की आस लेेकर आने वाले दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए प्रशासन ने नवाचार किया है। जिला कलक्टर अमित यादव ने दिव्यांगजन ( 40 प्रतिशत से अधिक) और वृद्धजनों (70 वर्ष से अधिक) की आयु के भक्तों के लिए अलग लाइन बनाई है। इसके निशुल्क पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पोर्टल शुरू किया है। दिव्यांजन और वृद्धजन https//online.shrishyammandir.com/ पर निशुल्क पंजीयन करा सकते है। दर्शनों के समय ऐसे भक्तों को पंजीकरण टिकट की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी साथ लानी होगी। दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं वृद्धजनों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा।

मेले में पहले बाबा श्‍याम के दर्शन तीन से पांच सैकंड हुआ करते थे। अब 15 सैकंड तक दर्शन कर सकेंगे। मेले में इस बार ऐसी व्‍यवस्‍था की गई है कि 60 हजार श्‍याम भक्‍त हर घंटे लखदातार के दर्शन कर सकेंगे। इस बार श्‍याम भक्‍त 16 लाइनों से होकर बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे।