
श्याम मेले में दर्शनों की आस लेेकर आने वाले दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए प्रशासन ने नवाचार किया है। जिला कलक्टर अमित यादव ने दिव्यांगजन ( 40 प्रतिशत से अधिक) और वृद्धजनों (70 वर्ष से अधिक) की आयु के भक्तों के लिए अलग लाइन बनाई है। इसके निशुल्क पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पोर्टल शुरू किया है। दिव्यांजन और वृद्धजन https//online.shrishyammandir.com/ पर निशुल्क पंजीयन करा सकते है। दर्शनों के समय ऐसे भक्तों को पंजीकरण टिकट की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी साथ लानी होगी। दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं वृद्धजनों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा।
मेले में पहले बाबा श्याम के दर्शन तीन से पांच सैकंड हुआ करते थे। अब 15 सैकंड तक दर्शन कर सकेंगे। मेले में इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि 60 हजार श्याम भक्त हर घंटे लखदातार के दर्शन कर सकेंगे। इस बार श्याम भक्त 16 लाइनों से होकर बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे।
Published on:
22 Feb 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
