19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्याम मंदिर को लेकर बड़ी खबर, अब होने जा रहा ये खास..

सीकर जिले के खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों के लिए अब साढ़े तीन किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
खाटूश्याम मंदिर को लेकर बड़ी खबर, अब होने जा रहा ये खास..

खाटूश्याम मंदिर को लेकर बड़ी खबर, अब होने जा रहा ये खास..

जयपुर। सीकर जिले के खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों के लिए अब साढ़े तीन किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा। इसकी लागत करीब 32 करोड़ रुपए होगी। इस संबंध में शुक्रवार को सचिवालय में बैठक हुई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीकर जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव वीसी से जुड़े। विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।


गालरिया ने कहा कि खाटूश्याम मंदिर में फाल्गुन मेलें और प्रत्येक माह की एकादशी को लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ आते है। इस कारण इतने बड़े जन समूह को व्यवस्थित करना मंदिर और जिला प्रशासन के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन जाता हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बजट 2023-24 में 32 करोड़ रुपए के समर्पित कॉरिडोर निर्माण की घोषणा की थी। इसलिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रस्तावित 3.50 किलोमीटर की लंबाई के इस कॉरिडोर निर्माण के साथ ही आवश्यक जन सुविधाएं भी विकसित की जा सकेगी। विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मेलें के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ता उपलब्ध होगा।