Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी के लिए तरसा खेड़की वीरभान गांव, टंकी होते हुए भी नसीब नहीं एक बूंद जल

- नगरपरिषद में शामिल होते ही बिगड़ी सप्लाई व्यवस्था, ग्रामीणों में रोष

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

May 18, 2025

कोटपूतली-बहरोड़. कस्बे से सटे निकटवर्ती ग्राम खेड़की वीरभान में इन दिनों भीषण पेयजल संकट छाया हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को पीने का पानी भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है।

गांव की महिलाएं सिर पर घड़े उठाकर दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि जब तक गांव पंचायत क्षेत्र में था, पानी की सप्लाई नियमित थी, लेकिन नगरपरिषद में शामिल होने के बाद से ही पानी की टंकी बेकार पड़ी है और सप्लाई पूरी तरह ठप है।

जलदाय विभाग और नगरपरिषद के बीच तालमेल की कमी से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से नलों में पानी नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है कि खरकड़ी पंचायत की ओर से लगाई गई दो मोटरें भी खराब पड़ी हैं, लेकिन कोई उन्हें सुधारने नहीं आ रहा।

अमित चौधरी, नवीन धानका, पूरण आर्य, सुनील मास्टर, जसवंत सिंह, शेर सिंह आर्य और तिलकराज सहित अनेक ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार विभाग तत्काल कार्रवाई करें और नलों के जरिए जलापूर्ति शुरू करवाई जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।