
जयपुर। कांग्रेस की चौथी सूची में टिकट कटने से नाराज बसेड़ी विधायक खिलाड़ी बैरवा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एससी आयोग अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
बैरवा ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है। बैरवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है, एसी वर्ग की आवाज बुलंद की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे और मैं देता-देता नहीं थकूंगा, लेकिन मेरे साथ उल्टा हुआ है। मैंने एससी आयोग संवैधानिक दर्जा देने की मांग उठाई तो मेरी मांग को अनदेखा किया गया।
बैरवा ने आरोप लगाया कि मैंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी, इसमें क्या गलत कहा था। क्या इस तरह की मांग करने की सजा मुझे द गई है। दरअससल कांग्रेस की पांचवी सूची में बसेड़ी से बैरवा का टिकट काटकर संजय जाटव को दिया गया है।
गौरतलब है कि खिलाड़ी लाल बैरवा धौलपुर-करौली से कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बसेड़ी से विधायक चुने गए थे।
खिलाडी पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक माने जाते थे लेकिन मंत्रिमंडल पुनर्गठन में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज होकर उन्होंने पाला बदल लिया था और पायलट खेमें में चले गए थे। हालांकि उनकी नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें एससी आयोग का अध्यक्ष भी बनाया गया था। बीते साल 25 सितंबर की घटना के बाद बैरवा ने गहलोत कैंप पर खुलकर हमले बोले थे।
वीडियो देखेंः- Rajasthan Election 2023: Bhilwara में चुनाव से पहले दिखा लोगों के मन का उबाल | Patrika Talk show
Published on:
01 Nov 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
