
जयपुर में महिला का अपहरण कर दुष्कर्म का किया प्रयास
जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने रिपोर्ट दी है कि 7 जुलाई को बक्सावाला में थी इसी दौरान आरोपी रामलाल ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गया। आरोपी ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के विरोध करने पर महिला मौके से भाग निकली। पीड़िता ने घर पहुंच अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिवार को दी। जिसके बाद परिवार सांगानेर सदर थाने पहुंचा और पीड़िता के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि रामलाल ने उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आरोपी उसे पहले से जानता है जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। महिला ने जब उससे यह सब करने से मना किया तो आरोपी ने उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी। महिला ने पूरे घटनाक्रम को अपने परिवार के साथ साझा किया जिसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी रामलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और अब उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस निरंतर दबिश दे रही है। वही महिला का मेडिकल करा दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Published on:
09 Jul 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
