21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

युवक का अपहरण, टोंक ले जाकर की मारपीट, चल अचल संपत्ति नाम करने की रची साजिश

राजधानी जयपुर में कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। अपहरण कर बदमाश पीड़ित युवक को यहां से टोंक ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 09, 2023

राजधानी जयपुर में कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। अपहरण कर बदमाश पीड़ित युवक को यहां से टोंक ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। घटना मानसरोवर थाना इलाके के गोल्यावास स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास की है। पुलिस के मुताबिक परिवादी रतन लाल मीणा ने मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि महिपाल सिंह, अमर सिंह नाम के युवक अपने छह साथियों के साथ गाड़ी में आए थे। इस दौरान उन्होंने उसके भाई पप्पू लाल मीणा का अपहरण कर लिया।

पेट्रोल पंप के पास बुलाकर ले गए टोंक

बदमाशों ने पीड़ित को झांसा देकर पेट्रोल पंप के पास बुलाया और यहां से उसी की गाड़ी में पटक कर टोंक ले गए। इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट करते हुए एक एग्रीमेंट तैयार करवाया। इस एग्रीमेंट में उसकी चल अचल संपत्ति को अपने नाम करवा लिया। लेकिन जैसे ही पीड़ित के भाई की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया। तकनीकी टीम और साइबर सेल की मदद से पुलिस को बदमाशों की लोकेशन टोंक में पाई। इस दौरान पुलिस ने टोंक में दबिश देते हुए सभी बदमाशों को यहां से दबोच लिया। वही वारदात में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो गाड़ी और टियागो गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने मौके से 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सोलर प्लांट के लिए दिए थे 6 लाख रुपए

गिरफ्तार आरोपियों में अमर सिंह, पिंटू, रोहिताश मीणा, महिपाल मीणा, द्वारका प्रसाद, रामकेश मीणा और दीपक मीणा है। जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि पीड़ित पप्पू लाल ने आरोपियों से सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 6 लाख रुपए दिए थे। नगद लिए लिए गए रुपए को पिछले 3 साल से पीड़ित पप्पू लाल इन्हें लौटा नहीं रहा था। ना ही पीड़ित ने सोलर प्लांट लगा कर दिया। जब रुपए नहीं मिले तो आरोपियों ने उसे किडनैप कर एक एग्रीमेंट तैयार कर उसकी चल अचल संपत्ति को अपने नाम करने की साजिश रची और इसी साजिश के तहत उन्होंने युवक का अपहरण कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 हो 365 के तहत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।