
सदर थाना पुलिस ने धनराज मेघवाल की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है। आरोपी से जब सख्ती पूछा गया तो उसने अपने दोस्त की हत्या करना कबूल कर लिया। पर उसने इस हत्या के पिछे जो वजह बताई उसे सुनकर शायद आपका दोस्ती पर से विश्वास उठ जाएगा। आरोपी युवक ने बताया कि उसने अपने दोस्त की हत्या केवल इसलिए की थी क्योंकि उसने पार्टी के लिए100 रूपए नहीं दिए थे।

गौरतलब है कि इस माह की 4 तारीख को सदर थाना पुलिस को पार्वती नदी की पुरानी पुलिया के पास नदी में एक युवक का शव मिला था। शव की शिनाख्त के बाद पता चला था कि यह शव किशनगंज निवासी धनराज मेघवाल का था। इस घटना की खबर जब उसके घरवालों को दी गई तो वह सदमें में आ गए। मृतक के भाई सुनील व अन्य परिजनों ने यह शक जाहिर किया की किसी ने धनराज की हत्या कर शव नदी में फेंका है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह पाया गया था कि यह मामला हत्या का है। पुलिस ने हत्या की दृष्टि से देखते हुए इस मामले की जांच शुरू की।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि होली के दिन धनराज मेघवाल अपने दोस्तों नरेश कुम्हार, कन्हैयालाल लुहार, राजू मेहरा और ओमप्रकाश मेघवाल के साथ शराब पार्टी करने के लिए पार्वती नदी की पुरानी पुलिया पर गया था।

यह बात जानने के बाद पुलिस ने जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाया और अन्य लोगों से पूछताछ की। बाद में यह बात सामने आई की पार्टी के लिए पैसे ओमप्रकाश मेघवाल नामक युवक ने इकट्ठा किए थे। पुलिस ने ओमप्रकाश से सखती से पूछा तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया वह इस बात से नाराज था कि धनराज ने पार्टी करने के लिए अपने हिस्से के पैसे नहीं दिए थे। उसने यह भी कहा कि पार्टी में शराब पिने के बाद उसने गला दबाकर धनराज की हत्या कर दी और उसके बाद शव को नदी में फेंक दिया।