
किरोड़ी एसएमएस अस्पताल में भर्ती, भाजपा ने की आंदोलन की घोषणा
जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की तबियत बिगड़ने में उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलवामा अटैक में शहीद रोहिताश लांबा की पत्नी मंजू से अमरसर मिलने जा रहे किरोड़ी को सामोद पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया था। यहां उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अचानक किरोड़ी की तबियत खराब हो गई। यहां से उन्हें पहले गोविंदगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया, इसके जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। रोहिताश लांबा की पत्नी मंजू को अमरसर सीएचसी (सीएचसी) में भर्ती कराया है। राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा उन्हीं से मिलने अस्पताल जा रहे थे। वहीं भाजपा ने सरकार के इस रवैये के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है। उधर एसएमएस अस्पताल पहुंचे भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीणा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। भाजपा ने पुलिस पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं।
रात 3 बजे धरना स्थल से उठाकर अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने गुरुवार देर रात बाद 3 बजे पुलवामा शहीदों की पत्नियों तीनों वीरांगनाओं मंजू लांबा, मधुबाला मीणा और सुंदरी देवी की धरना स्थल पर मेडिकल जांच करवाई थी। उनकी तबीयत नासाज बताई गई थी। इस पर पुलिस ने आधी रात को धरना स्थल से उन्हें उनके जिले के अस्पताल में भेज दिया था। सुबह उनके गायब होने की सूचना मिली।
किरोड़ी समर्थकों को हिरासत में लिया
वीरांगनाओं के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें पकड़कर सेज थाना ले गई। किरोड़ी लाल मीणा को इसकी सूचना मिली तो वो सीधे सेज थाना पहुंचे। यहां उन्होंने सभी समर्थकों से बातचीत की। इसके बाद थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए। थाने के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया था।
क्या वीरांगनाओं का साथ देना इतना बड़ा गुनाह ?
सेज थाना से किरोड़ी लाल मीणा अमरसर के लिए रवाना हुए। मगर सामोद पुलिस ने उन्हें चौमूं के आगे ही रोक लिया। किरोड़ी ने कहा कि क्या वीरांगनाओं के साथ खड़ा होना इतना बड़ा गुनाह ? इस बीच पुलिस और मीणा के धक्का-मुक्की भी हुई। काफी देर तक समझाइश के बाद जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने मीणा को जबरन हिरासत में लेकर वहां से चली गई।
मिलने वालों का तांता
एसएमएस अस्पताल पहुंचने से पहले ही मीणा समर्थकों का अस्पताल के बाहर तांता लग गया। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम माथुर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित कई नेता उनसे मिलने पहुंचे। सभी नेताओं ने चिकित्सकों से मीणा की तबियत की जानकारी ली। इसके बाद राजेंद्र राठौड़ ने भाजपा के आंदोलन की घोषणा की।
Updated on:
10 Mar 2023 06:36 pm
Published on:
10 Mar 2023 05:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
