23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने अलौकिक बलिदान से पद्मावती इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है, तत्काल शूटिंग रोक दो: किरोड़ीलाल

मीणा बोले- भंसाली ने न सिर्फ हमारा इतिहास छेड़ा है बल्कि बलिदान के लिए विख्यात राजस्थान की सरजमीं और उसपे निवास करने वाली पतिव्रता नारियों का भी घोर अपमान किया है...

2 min read
Google source verification

image

vijay ram

Jan 29, 2017

kirodi lal meena

kirodi lal meena talk on padmavati

राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेता किरोड़ीलाल मीणा ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म पद्मावती की शूटिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। कहा, हम करणी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ऐसा संघर्ष करेंगे कि सरकार की नींव हिल जाएगी..


Read: अब जयपुर में नहीं होगी 'पद्मावती' की शूटिंग, मारपीट के बाद लौटे भंसाली

'करणी सेना पर कार्रवाई करने से पहले सोचे पुलिस'
दौसा से पूर्व सांसद व लालसोट विधायक किरोड़ी ने धन कमाने के लिए राजस्थान के गौरवशाली इतिहास में छेड़छाड़ करने वाले फिल्मकारों को सबक सिखाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस की ओर से जयगढ़ किले में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने पहुंचे करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध किसी भी तरह के दबाव में कार्रवाई करने की जुर्रत की तो वह करणी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ऐसा संघर्ष करेंगे कि सरकार की नींव हिल जाएगी।


मीणा ने चित्तौड़ की महारानी पद्मनी को राजपूतों की शान बताया है। उन्होंने कहा कि अपने अलौकिक बलिदान के कारण रानी पद्मनी का नाम इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। इतिहास गवाह है कि पतिव्रता नारी रानी पद्मनी ने मुस्लिम आक्रांताओं की परछाईं पडऩे से पहले ही जलती आग में कूदकर जौहर कर लिया था।


वह इस बलिदान के लिए राजस्थान के इतिहास में आज भी अमर हैं। ऐसी वीरांगना को अपनी धन कमाई की भूख मिटाने के लिए यदि कोई व्यक्ति इतिहास में छेड़छाड़ करते हुए गलत तरीके से प्रस्तुत करेगा तो राजस्थान की धरती पर रहने वाले हरेक व्यक्ति विरोध में खड़ा होगा।


मीणा ने कहा कि चाहे राजस्थान के गोरवशाली इतिहास में छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति निर्देशक संजयलीला भंसाली हो या कोई अन्य। राजस्थान के लोगों का खून हरा नहीं हुआ और वे ऐसे हरेक शख्स को मुंहतोड़ जबाव देना जानते हैं।


भंसाली ने न सिर्फ इतिहास से छेड़छाड़ की है बल्कि बलिदान के लिए विख्यात राजस्थान की सरजमीं और उस पर निवास करने वाली पतिव्रता नारियों का भी घोर अपमान किया है और ऐसी किसी भी असभ्यता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Read: करणी सेना तुम्हारे चलते मुझे राजपूत होने पर शर्म आ रही है, तुम हो बिना हड्डी के डरपोक''

ये भी पढ़ें

image