9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पहुंचा राजस्थान के किसानों को मुआवज़े का मामला, गडकरी से मिले सांसद किरोड़ी मीणा

राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ( Kirori Lal Meena ) ने केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) से सोमवार को मुलाकात की और उनसे नए कानून के तहत किसानों को मुआवजा दिलाकर राहत देने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kirori Lal Meena meets Nitin Gadkari for Farmers issue in Rajasthan

जयपुर/ नई दिल्ली।

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे ( Delhi Mumbai Express Highway ) के लिए राजस्थान में जमीन अधिग्रहण के मुआवज़े में विसंगति का मामला अब दिल्ली तक पहुंच गया है। राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ( Kirori Lal Meena ) ने केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) से सोमवार को मुलाकात की और उनसे नए कानून के तहत किसानों को मुआवजा दिलाकर राहत देने की मांग की है।

राज्यसभा सांसद मीणा ने मंत्री गडकरी को बताया कि दौसा के लाडली का बास के किसान पिछले सात महीनों से जमीन अधिग्रहण में विसंगति के चलते आंदोलनरत है। किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून 2013-15 के तहत मुआवजा मिलना चाहिए। इसको लेकर गत दिनों राजस्थान सरकार से समझौता भी हुआ, लेकिन सरकार ने अब तक इसको लागू नहीं किया है। ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।


सांसद के इस ओर ध्यानआकर्षण पर गडकरी ने राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से बात की और उन्हें जल्द से जल्द इस समझौते को लागू करने को कहा। गडकरी ने किसानों की इस मांग को जायज बताया और कहा कि केन्द्र सरकार हरसंभव मदद के लिए तैयार है। इस दौरान राज्यसभा सांसद विजिला सत्यानन्द भी उपस्थित रही।

-आदिवासी स्थल को विकसित करने की मांग
सांसद मीणा ने सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर आदिवासियों का बड़ा धार्मिक व सामाजिक स्थल दौसा सवाई माधोपुर कैथून रोड पर स्थित है। उन्होंने इसे कवर लीफ के जरिए दिल्ली-मुंबई हाइवे से जोडऩे की मांग की। उन्होंने बताया कि इसी जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में विशाल जनसभा की थी।