7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SI परीक्षार्थियों को साथ लेकर गृह राज्यमंत्री के आवास पहुंचे किरोड़ी लाल, देर रात पुलिस की कार्रवाई पर जताई नाराजगी

राजस्थान में मंगलवार देर रात एसआइ परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को पाबंद करने के लिए पुलिस उनके घरों पर पहुंची थी। जिस पर किरोड़ी लाल मीना ने मौके पर पहुंचकर नाराजगी जताई।

less than 1 minute read
Google source verification

SI Paper Leak Case: राजस्थान में उप निरीक्षक (एसआइ) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात एसआइ परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को पाबंद करने के लिए पुलिस उनके घरों पर पहुंची थी। किरोड़ी लाल मीना ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई, छात्र-छात्राओं का बचाव किया। साथ ही अब किरोड़ी लाल मीना रात में छात्रा के घर पर पहुंचने के मामले को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के आवास पर पहुंचे हैं। जहां उनके साथ छात्रा मंजू शर्मा सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि एसआइ भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं के घर पर पुलिस ने देर रात दबिश दी। सूचना देने पर किरोड़ी लाल मीना छात्र के घर पहुंच गए। घर में एक महिला थानेदार गेट खुलवाने का प्रयास कर रही थी। उसी समय मंत्री और थानेदार कविता शर्मा के बीच नोंक-झोंक हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : छात्रा के घर देर रात पुलिस की दबिश, बचाव में उतरे मंत्री किरोड़ी लाल; SI भर्ती परीक्षा रद्द की कर रहे मांग

उधर, कांग्रेस ने कंसा तंज

राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया हैंडल से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि 'पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ? बताइए मुख्यमंत्री.. किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी? क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है। कार्रवाई नहीं.. तो फिर मत कहिएगा कि जनता पर्ची सरकार क्यों कहती है!