
SI Paper Leak Case: राजस्थान में उप निरीक्षक (एसआइ) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात एसआइ परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को पाबंद करने के लिए पुलिस उनके घरों पर पहुंची थी। किरोड़ी लाल मीना ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई, छात्र-छात्राओं का बचाव किया। साथ ही अब किरोड़ी लाल मीना रात में छात्रा के घर पर पहुंचने के मामले को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के आवास पर पहुंचे हैं। जहां उनके साथ छात्रा मंजू शर्मा सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद हैं।
बता दें कि एसआइ भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं के घर पर पुलिस ने देर रात दबिश दी। सूचना देने पर किरोड़ी लाल मीना छात्र के घर पहुंच गए। घर में एक महिला थानेदार गेट खुलवाने का प्रयास कर रही थी। उसी समय मंत्री और थानेदार कविता शर्मा के बीच नोंक-झोंक हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया हैंडल से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि 'पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ? बताइए मुख्यमंत्री.. किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी? क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है। कार्रवाई नहीं.. तो फिर मत कहिएगा कि जनता पर्ची सरकार क्यों कहती है!
Updated on:
04 Dec 2024 02:22 pm
Published on:
04 Dec 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
