
जयपुर। अजमेर जिले के मदनगंज-किशनगढ़ में एसीबी ने शराब की चार दुकानों को निर्बाध रूप से चलाने की एवज में मासिक बंधी के रूप में मंगलवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किशनगढ़ आबकारी निरीक्षक शिशुपालसिंह को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि आरोपी के पेंट की जेब से बरामद की। फिलहाल आरोपी से मदनगंज थाने में पूछताछ की जा रही है। झूंझूनूं जिले के बुहाना गांव निवासी आरोपी ने परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवादी से प्रति दुकान पांच हजार रुपए की मासिक बंधी लेने पर आरोपी ने सहमति जताई थी।
तीस लाख ठगने का आरोपी गिरफ्तार
हिण्डौनसिटी (करौली). नगरपरिषद की पूर्व सभापति संतोष सुधाकर व उसके भाई भरतपुर निवासी दुर्गपाल सिंह को सरकारी शिक्षक लगवाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी झंडू का पुरा निवासी प्रमोद कटारा को नई मंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व सभापति के पार्षद पति हरभान सिंह ने 28 जुलाई, 2021 को ठगी का मामला दर्ज कराया था।
Published on:
24 Aug 2022 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
